रायसेन: बरेली में सम्मेद शिखर को केंद्र सरकार द्वारा पर्यटक स्थल घोषित करने का विरोध
|
—तुलसी धाकड और सैयद अनस अली
(बरेली कार्यालय)
बरेली(रायसेन)। जैन समाज में समाज के पवित्र धार्मिक स्थल सम्मेद शिखर को केंद्र सरकार की ओर से पर्यटक स्थल घोषित करने को लेकर आक्रोश है। आज बुधवार को समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
श्री दिगंबर जैन पंचायत कमेटी के संयोजन में नगर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि पहले जैन मंदिर के यहां एकत्रित हुए। इसके बाद रैली के रूप में नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां ज्ञापन सौंपा गया। सभी संगठनों ने सरकार के इस निर्णय का विरोध करते हुए सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल की सूची से बाहर करने की मांग करते हुए कहा कि झारखंड स्थित सम्मेद शिखर 20 जैन तीर्थकर और अनंत संतों का मोक्ष स्थल हैं। इस बीच नगर की अधिकांश दुकाने बंद रहीं।