देशभर में लोगों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने पर चल रहा काम
|
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की योजना पर पूरी गंभीरता के साथ तेजी से काम चल रहा है। मिल रही सूचनाओं से पता चलता है कि केंद्र सरकार की राज्यों के साथ दिसंबर माह में कोरोना वैक्सीन को देश भर में पहुंचाने और उसे लोगों को लगाने का ढांचा तैयार कर लेगी। इसके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं जुटाई जा रही हैं।
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में वैक्सीन तैयार करने में जुटे तीन प्रमुख संस्थानों का दौरा कर वहां पर इनकी प्रगति की जानकारी ली। इसके साथ ही गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ वैक्सीन को लेकर प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी हैं, क्योंकि देश और विदेश में जो वैक्सीन तैयार हो रही हैं उनके अलग-अलग मानक हैं। उनको अलग-अलग तापमान पर भंडारण की जरूरत है। ऐसे में सभी तरह के की स्थितियों के अनुसार भंडारण और लोगों तक पहुंचाने के की तैयारी की जा रही है। समझा जा रहा है कि ट्रायल के विभिन्न चरणों से गुजर रही वैक्सीन के जनवरी माह में उपलब्ध होने की संभावना है। ऐसे में सरकार की कोशिश अगले साल के शुरुआती तीन महीनों में हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाने की है।