प्रधानमंत्री आज करेंगे ‘मन की बात’
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे देशवासियों के साथ अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से संवाद करेंगे। यह मन की बात 2.0 का 18वां संस्करण होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सामयिक मुद्दों पर अपने विचार साझा करते हैं। माना जा रहा है कि वे किसानों के मुद्दे और कोरोना के बढते संक्रमण तथा वेक्सीन को लेकर मन की बात कह सकते हैं।