10वीं-12वीं परीक्षा में कई श्रेणियों की फीस माफ, तारीख भी बढी

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा 10वीं एवं 12वीं के सभी विद्यार्थियों को पूरी परीक्षा फीस देना पड रही थी। कोरोना संकट के चलते कई विद्यार्थी इसमें असमर्थ थे इससे वह अंतिम तिथि निकट आने पर परीक्षा आवेदनपत्र जमा नहीं कर पा रहे थे। अब कई वर्गों के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फीस माफ कर दी गई है।

जारी आदेशानुसार संबल योजना के अंतर्गत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों की पूरी फीस माफ कर दी गई है। इसी तरह एक लाख रुपए से कम आय वाले अनुसूचित जाति के छात्रों एवं एक लाख आठ हजार रुपए से कम आय वाले अनुसूचित जनजाति के छात्रों को प्रथम अवसर पर पूरी फीस माफ की गई है। कुष्ठ रोग से पीड़ित के आश्रित बच्चों एवं नेत्रहीन, मूक-बधिर, मानसिक रूप से विकलांग परीक्षार्थियों को भी परीक्षा फीस से पूरी छूट दी गई है। इसके साथ ही आनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर से बढ़ाकर 02 दिसम्बर कर दी गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.