नरसिंहपुर— धान खरीदी सीमा से नाराज किसानों का चक्काजाम
नरसिंहपुर। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की सीमा 9 क्विंटल प्रति एकड से बढाकर 20 एकड करने की मांग को लेकर जिले के धान उत्पादक किसान आंदोलन करने लगे हैं। बुधवार को सालीचौका चौकी के ग्राम बसुरिया में सहकारी समिति के सामने सड़क पर वाहन खड़े करते हुए किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। किसानों के प्रदर्शन से मार्ग से वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। धरना में 100 से भी ज्यादा किसान शामिल हैं जो धान की खरीदी लिमिट तय होने से नाराज होने के साथ ही इस बात से गुस्साएं हैं कि बसुरिया केंद्र की जगह सालीचौका वेयर हाउस में धान की खरीदी की जा रही है। जिससे किसानों को परेशान होना पड़ रहा है।
भारतीय किसान संघ के बैनर तले चल रहे प्रदर्शन में शामिल किसानो का कहना है कि शासन ने प्रति एकड़ 9 क्विंटल धान की खरीदी करने का जो नियम बनाया है, वह किसानों के प्रति अन्याय पूर्ण हैं नियम को बदला जाना चाहिए। धान की पैदावार अच्छी है लेकिन समर्थन मूल्य पर किसानों की धान तय सीमा में ही ली जा रही है। किसानों ने कहा है कि बसुरिया में जो खरीदी केंद्र हर साल बनता था उसे भी इस बार बंद कर दिया गया है और सालीचौका वेयर हाउस में खरीदी की जा रही है। किसानो के आंदोलन की सूचना मिलने पर स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं और किसानो से चर्चा करके उन्हे आंदोलन स्थगित करने के लिए समझा रहे हैं।