राजस्थान— फिर गुर्जर आंदोलन की आशंका
एक नवंबर से आंदोलन की दी चेतावनी दी
|
भरतपुर। सरकारी नौकरियों में आरक्षण की अपनी मांगों को लेकर गुर्जर समुदाय एक बार फिर आंदोलन का रास्ता अपना सकता है। यहां हुई महापंचायत में गुर्जर समुदाय ने एक नवंबर से आंदोलन की चेतावनी दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार को राजस्थान के भरतपुर ज़िले में पीलूपुरा के अड्डा गांव में गुर्जर समुदाय ने 6 मांगों को लेकर महापंचायत की, जिसमें 80 गांवों के पंच— पटेलों को बुलाया गया।
गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी बैंसला के अनुसार यदि सरकार हमारी लंबित मांगें नहीं मानती है तो एक नवंबर को सुबह 6 बजे से ही राजस्थान में चक्का जाम कर दिया जाएगा। मांगों के बारे में बताया गया कि मोस्ट बैकवर्ड क्लास (एमबीसी) आरक्षण को केंद्र की 9वीं अनुसूची में शामिल करने, बैकलॉग भर्तियां निकालने व प्रक्रियाधीन भर्तियों में पांच प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने, एमबीसी कोटे से भर्ती हुए 1,252 कर्मचारियों को नियमित करने, पहले हुए गुर्जर आंदोलनों में मारे गए युवाओं के परिजनों को नौकरी और मुआवज़ा देने, आंदोलन के तहत मुक़दमों को वापस लेने और देवनारायण योजना लागू करने की मांगे हैं।