मध्यप्रदेश— दसवीं व बारहवीं परीक्षा में कई सहूलियतें
भोपाल। कोरोना संकट को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए कई सहूलियतें दी हैं। इन परीक्षाओं में एक बार अनुत्तीर्ण विद्यार्थी तीन माह बाद फिर से परीक्षा दे सकेंगे। विशेष बात यह है कि अंकसूची में पूरक या कोई अन्य संकेत नहीं होगा।
बताया गया है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया ने विद्यार्थियों के हित में कई निर्णय लिए हैं। मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी तीन माह बाद अनुत्तीर्ण विषयों या सभी विषयों की परीक्षा दे सकेगा। इसके अलावा अगर किसी विद्यार्थी के कम अंक आए हैं तो वह सभी विषयों की परीक्षा दे सकता है। जिस परीक्षा में अधिक अंक आएंगे, उस परीक्षा की अंकसूची को मान्य कर दिया जाएगा। इसके अलावा अगर बारहवीं में कोई विद्यार्थी 11वीं से हटकर दूसरा विषय बदलकर पढ़ाई कर परीक्षा देना चाहे तो दे सकता है। अब विद्यार्थियों पर किसी भी विषय को लेकर कोई पाबंदी नहीं होगी।