सांची विधानसभा— नामांकन जांच में 6 नामांकनपत्र निरस्त

22 में से 16 प्रत्याशी बचे मैदान में

रायसेन। जिले के सांची विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए नाम निर्देशन पत्रों की शनिवार को सामान्य प्रेक्षक कृपानंद झा आईएएस की उपस्थिति में जांच की गई। उपचुनाव के लिए 22 अभ्यार्थियों ने नामांकन पत्र जमा कराए थे। इनमें से जांच के बाद 16 के नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए। 6 अभ्यार्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधि सम्मत नहीं माने जाने से निरस्त हो गए हैं। रिटर्निंग अधिकारी एलके खरे ने बताया कि जिन अभ्यार्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधि सम्मत पाए गए हैं उनमें डाॅ. प्रभुराम चाैधरी भारतीय जनता पार्टी, मदनलाल चाैधरी इंडियन नेशनल काॅंग्रेस, पूरन सिंह अहिरवार बहुजन समाज पार्टी, कन्छेदी लाल अहिरवार समता विकास पार्टी, दिनेश भैया अखिल भारतीय आरक्षित समाज पार्टी, धर्मेन्द्र अहिरवार समाजवादी पार्टी, पूरन लाल राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी, मलखान गोंडवाना गणंतत्र पार्टी, मुंशीलाल सिलावट वंचितबहुजन अगाड़ी पार्टी, रमेश कुमार पासी शिवसेना पार्टी, हरिनारायण बेदी सपाक्स पार्टी, कमल सिंह निर्दलीय, तिलक शाक्या निर्दलीय, प्रभु निर्दलीय, भूरी बाई (विद्या) निर्दलीय तथा मदन सिंह निर्दलीय शामिल हैं।

इन 6 अभ्यर्थियों के नामांकन हुए निरस्त
संवीक्षा के दौरान 6 अभ्यार्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधि सम्मत नहीं होने पर निरस्त हुए हैं । उनमें राजेन्द्र प्रसाद नेशनलिस्ट काॅग्रेस पार्टी, प्रहलाद सिंह मालवीय निर्दलीय, भगवत सिंह इंडिया जनशक्ति पार्टी, भीकम सिंह निर्दलीय, रामदयाल कोरी निर्दलीय तथा राजेश अहिरवार इंडियन नेशनल काॅग्रेस शामिल है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.