भारत-पाकिस्तान सीमा पर 150 मीटर लंबी सुरंग
जम्मू। जम्मू के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नीचे सुरक्षा बलों को रविवार को एक सुरंग मिली है। पुलिस महानिदेशक के हवाले से कहा गया है इसका इस्तेमाल भारत में उन चरमपंथियों को भेजने के लिए किया गया था जो नागरोटा में गुरुवार को मारे गए थे। इस ऑपरेशन में बीएसएफ़ भी पुलिस के साथ थी। बीएसएफ़ के अनुसार यह सुरंग 150 मीटर लंबी और तीन फ़ीट चौड़ी है।
जम्मू के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने एक अख़बार ‘द हिंदू’ को बताया कि हम जैश के उन आतंकवादियों के भारत में घुसने के रास्ते को जानने के लिए उत्सुक थे। हमने तकनीकी विवरण समेत सभी सूचनाओं को एक साथ रखा। वो सभी उनके पसंदीदा सांबा सेक्टर की ओर इशारा करते हैं। काफी मशक्कत के बाद पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ़) ने साथ मिल कर एनकाउंटर के केवल 76 घंटे बाद ही सुरंग ढूंढ निकाली। यह पाकिस्तान के चकबुरा पोस्ट से शुरू होती है।