बरेलीः आदर्श युवा पुर्विया राजपूत समाज जाग्रति समिति ने किया प्रतिभाओं का सम्मान
|
(बरेली कार्यालय)
बरेली(रायसेन)। आदर्श युवा पुर्विया राजपूत समाज जाग्रति समिति ने रविवार को मानस सत्संग भवन में सामाजिक प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया। यह सम्मान समारोह क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र सिंह पटेल की अध्यक्षता, भोपाल नगर निगम के पार्षद विमलेश सिंह ठाकुर के मुख्यातिथ्य और बडे वीर, आशुतोष पटेल, प्रदेश की पहली माउंटएवरेस्टर मेघा परमार, मोनिका सिंह ठाकुर, सीमा सिंह ठाकुर, रणधीर सिंह पटेल, राजेश सिंह एवं चंद्रभान सिंह पटेल सहित समाज के वरिष्ठों के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। इसमें सामाजिक, राजनीतिक और शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले लोगों सहित छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिनके द्वारा 2021-22 में तमाम क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियां हासिल कर समाज को गौरवांवित किया है।
इस दौरान विधायक देवेंद्र सिंह पटेल ने सम्मानित होने वाले समस्त सम्मानित प्रतिभाओं एवं छात्र-छात्राओं को इसी तरह सफलता के मार्ग पर अग्रसर रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा की जाने वाली सफलता हासिल के कारण जहां आपका परिवार को गौरवांवित होता है वहीं समाज भी गौरवांवित होती है। वहीं, विमलेश सिंह ठाकुर ने समाज के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप बधाई के पात्र हैं। जिनके माध्यम से आज पुरबिया समाज के युवाओं में जागृति आई है। मेरा निवेदन है कि आप इसी तरह समाज हित में कार्य करते रहें। महिलाओं और छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रदेश की प्रथम माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली मेघा परमार ने कहा कि बहनों और बेटियों से मेरा निवेदन है आप पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहिए क्योंकि बेटियां ही एक साथ दो परिवार का नाम रोशन करती हैं। समाज के अन्य वरिष्ठजनों ने भी अपने प्रेरक उद्बोधन दिए।
यह रहे भाषणों के मुख्य बिंदु
-सोशल मीडिया से सतर्क रहने की सलाह।
-किसी सेलेब्रिटी की जगह अपने परिजन-परिचितो को रोल मॉडल बनाएं।
-नैतिक मूल्यों की सीख बच्चियों की ही तरह बच्चों को भी दें।
-आरक्षण प्रतिभाओं के साथ अन्याय है।
-समाज के लोग कार्यक्रमों में बहुत अच्छा बोलते हैं, लेकिन अपनी समाज की प्रतिभाओं के लिए वास्तव में कुछ नहीं करते।