जबलपुर— डॉ.विजय कुमार चौधरी एमपी स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन निर्वाचित
जबलपुर। एमपी स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन पद पर शनिवार को राजधानी भोपाल के सदस्य एडवोकेट डॉ.विजय कुमार चौधरी बहुमत से निर्वाचित हो गए। इसी के साथ उन्होंने स्टेट बार के 18 वें चेयरमैन के रूप में पदभार संभाला। शेष पदाधिकारियों व कमेटियों के चुनाव 19 दिसंबर को होंगे।
पूर्व में जारी अधिसूचना के तहत 21 नवंबर को स्टेट बार सभागार में सभी 25 निर्वाचित सदस्य मौजूद थे। इस दौरान जबलपुर के सार्वधिक मतों से विजयी होकर सदस्य निर्वाचित हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष दत्त ने चेयरमैन पद के लिए डॉ.चौधरी के नाम का प्रस्ताव रखा। इसका समर्थन पूर्व चेयरमैन शिवेंद्र उपाध्याय ने किया। इसी के साथ डॉ.चौधरी को मिलाकर उनके पक्ष में 13 सदस्यों के नाम सामने आ गए। चूंकि बहुमत के लिए यही आंकड़ा अपेक्षित था, अत: डॉ.चौधरी को चेयरमैन निर्वाचित घोषित कर दिया गया। नवनिर्वाचित चेयरमैन डॉ.विजय कुमार चौधरी ने बताया कि एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराना मेरी वरीयता होगी। कोविड काल में आर्थिक रूप से नुकसान उठाने वाले वकीलों के लिए पैकेज भी जारी करवाने पर भी जोर रहेगा।