नरसिंहपुर— गाडरवारा से पिपरिया जा रही बस में लगी आग
नरसिंहपुर। गाडरवारा से नरसिंहपुर जा रही एक यात्री बस में शनिवार की दोपहर करीब एक बजे अचानक आग लग गई। घबराए यात्री जल्दी से बस से बाहर निकले। इससे आसपास भी हड़कंप की स्थिति बन गई। करीब 10 मिनट तक यह स्थिति रही।
सालीचौका चौकी से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को बस क्रमांक एमपी 49 पी 0488 गाडरवारा से पिपरिया जाने के लिए करीब 5 यात्रियों को लेकर निकली थी। सालीचौका के आगे पोड़ार तिराहा पर बस चालक हेमराज लोधी ने सवारियां बिठाने के लिए बस रोकी और पास में ही लगीं दुकानों पर चाय-नाश्ता करने चला गया। कुछ देर बाद जब उसने आकर बस चालू की तो सायलेंसर पाइप फटने के कारण ऑयल फिल्टर ने आग पकड़ ली और फिल्टर में जितना ऑयल था वह एकदम से जलने के कारण धुआं उठने लगा जिससे चालक के साथ ही बस में सवार यात्री घबरा गए और उन्होंने बस से कूंदकर खुद को सुरक्षित किया। चालक का कहना है कि केवल फिल्टर में जो ऑयल था उसमें आग लगी और धुआं उठा। बस पूरी तरह सुरक्षित है। चौकी प्रभारी ने बताया कि यह बस गाडरवारा निवासी काके कुचबंदिया की है जिसे उसने आज ही चलाना शुरू किया था।