मध्यप्रदेश— इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, व‍िद‍िशा और रतलाम में रात्रिकालीन कर्फ्यू

भोपाल। कोरोना महामारी के प्रति प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव और त्यौहारों में बरती गई लापरवाही के दुष्परिणाम अब सामने आने लगे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रदेश सरकार ने अब भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, विदिशा और रतलाम में शनिवार 21 नवंबर की रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू का निर्णय लिया है। इस दौरान भारी वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी और फैक्ट्री में काम करने वाले वर्कर आ जा सकेंगे। कक्षा 1 से 8 तक स्कूल बंद रहेंगे। वहीं प्रदेश में कक्षा नवमीं से 12 वीं तक के छात्र मार्गदर्शन के लिए स्कूल जा सकेंगे। कॉलेज बंद रहेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा की बैठक में कहा कि लॉकडाउन नहीं लगाया जा रहा, लेकिन हर जिले में छोटे कंटेनमेंट क्षेत्र बनाकर गंभीर स्थिति वाले क्षेत्रों में सावधानी बढ़ाई जा सकती है। इस बारे में निर्णय जिला आपदा प्रबंधन समूह के साथ चर्चा के बाद ही लिया जाएगा। भोपाल- इंदौर में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर और कमिश्नरों से फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट का देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा है। धीरे-धीरे छूट का दायरा बढ़ाकर आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाया गया है। अब इन्हें फिर बंद करके आर्थिक गतिविधियों को प्रभावित नहीं किया जा सकता है, इसलिए दोबारा लॉकडाउन नहीं किया जाएगा। न तो परिवहन पर कोई रोक लगाई जाएगी और न ही औद्योगिक इकाइयों पर कोई बंधन रहेगा। यह भी देखना होगा कि कोरोना फिर से पैर न पसार सके। इसके लिए सख्ती के साथ सावधानियां बरतनी होंगी। असावधानियां बढ़ी हैं।

जिलों में होगी समीक्षा
मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को निर्देश दिए कि शनिवार को जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक की जाएं। इसमें स्थिति की समीक्षा करने के साथ 22 नवंबर तक विवाह और सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थिति की अधिकतम सीमा तय करने के साथ कंटेनमेंट जोन बनाने के प्रस्ताव शासन को भेजेंगे। कंटेनमेंट जोने को छोड़कर कभी भी लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि जब तक कोरोना की दवा नहीं आ जाती है तब तक मास्क ही वैक्सीन है। संक्रमण से बचाव के लिए यह सबसे कारगर उपाय है। इसको लेकर लापरवाही बरतने पर जुर्माना लगाया जाएगा। कलेक्टर इसको लेकर अभियान चलाएं।

कांग्रेस ने जताई चिंता
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कोरोना संक्रमण बढ़ने पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार से जनता के स्वास्थ्य व सुरक्षा को लेकर तत्काल आवश्यक कदम उठाने की मांग की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कोरोना संक्रमण के आंकड़े एक बार फिर भयावह हो रहे हैं। जांच से लेकर अस्पतालों में बिस्तर और इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए। कोरोना गाइडलाइन व नियमों के पालन के लिए सभी जरूरी निर्णय लिए जाएं।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.