प्रतापगढ़— बरातियों से भरी बोलेरो ट्रक में घुसी, तीन बच्चों सहित 14 की मौत
प्रतापगढ़। यहां बरातियों से भरी बोलेरो ट्रक में घुस गई। बोलेरो में सवार तीन बच्चों सहित 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना जिले के कुंडा इलाके में रात एक बजे हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बारात कुंडा के चौसा जिरगापुर से नवाबगंज से लौट रही थी। कहा गया है कि बोलेरो का ड्रायवर नशे में था और यही कारण है कि वह सड़क किनारे खड़े ट्रक को देख नहीं सका। घटना स्थल पर देर रात एसपी अनुराग आर्य भी पहुंच गए हैं।
जानकारी के अनुसार मृतकों में बबलू (22) पुत्र रामनाथ निवासी जिरगापुर, दिनेश कुमार (40) पुत्र श्रीनाथ, पवन कुमार (10) पुत्र दिनेश कुमार, दयाराम (40) पुत्र छोटेलाल, अमन (7) कुमार पुत्र दिनेश कुमार, राम समुझ (40) पुत्र बैजनाथ निवासीगण जिरगापुर, अंश (9) पुत्र कमलेश निवासी हथिगवां, गौरव कुमार (10) पुत्र राम मनोहर, भैया (55) पुत्र श्रीनाथ, सचिन (12) पुत्र समुझ, हिमांशु (12) पुत्र राम भवन विश्वकर्मा, मिथिलेश (17) कुमार पुत्र दशरथ लाल, अभिमन्यू (28) पुत्र रमेशचंद्र निवासीगण जिरगापुर और पारसनाथ (40) पुत्र बचई चालक निवासी बड़ेरामनिजपुर शामिल हैं।