हरियाणा— स्कूल खुले और 72 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

रेवाड़ी। कोरोना महामारी के बीच कई राज्यों में स्कूल खोले जाने के बीच हरियाणा से मिली जानकारी चिंताजनक है। रेवाड़ी के 12 स्कूलों में एक सर्वे किया गया। इस दौरान 72 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इतना ही नहीं, जींद में भी मंगलवार को 66 लोगों (जिनमें 8 टीचर और 11 स्कूली बच्चे शामिल हैं) में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

नोडल अधिकारी विजय प्रकाश ने बताया कि त्योहार के सीजन में लोगों की मूवमेंट काफी हो रही है। इस वजह से हमने 12 स्कूलों में 837 बच्चों पर सर्वे किया है। इसमें 72 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं। हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जिन स्कूलों से कोरोना के मामले सामने आए थे, उन्हें दो हफ्तों के लिए बंद कर दिया गया है। मास्क का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। कोरोना वायरस की वजह से पूरे सिस्टम को बंद नहीं किया जा सकता है। हरियाणा सरकार के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि हमने सभी सिविल सर्जन्स को कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जिम्मेदार अधिकारियों से कहा गया है कि वे स्कूलों का निरीक्षण करें कि कहां पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन हो रहा है और कहां पर नियमों की अनदेखी की जा रही है। जहां पर नियमों का पालन नहीं हो रहा है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.