जबलपुर— उड़ीसा से मैहर जा रहा 878 किलो गांजा पकड़ाया

जबलपुर। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम उड़ीसा से ट्रक में लोडकर मैहर ले जाई जा रही गाँजा की बड़ी खेप बरेला टोल नाका के पास पकडने में सफल रही। बरामद गांजा का वजन 878 किलो बताया जा रहा है। ट्रक में सवार भोजपुर बिहार के तीन तस्करों के भी पकडे जाने की सूचना है।

मिली जानकारी के अनुसार उड़ीसा से छग के रास्ते होकर जबलपुर व यूपी की तरफ बड़ी मात्रा में गाँजा की तस्करी किए जाने की सूचना पर एनसीबी की टीम ने बेहद गोपनीय तरीके से जाल फैलाया। बरेला टोल प्लाजा नाका के पास रात दो बजे के करीब ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीबी 0462 को रोककर उसमें सवार अरुण शर्मा, रंजीत शर्मा व गंगा चौधरी निवासी भोजपुर बिहार को पकड़कर ट्रक की तलाशी लेते हुए उसमें 52 प्लास्टिक की बोरियों में छिपाकर रखा गया कुल 8 क्विंटल 78 किलो गांजा जब्त किया है। बताया गया है कि
एनसीबी के दिल्ली मुख्यालय के निर्देश पर इंदौर एनसीबी की टीम ने निरीक्षक श्याम देव के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए गांजा बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बीती रात टोल नाका पर ट्रक रोककर तलाशी ली गयी, लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला। उसी दौरान ट्रक के केबिन के पीछे ट्राला में लोहे की पट्टी से बना एक विशेष तहखाना नजर आने पर उसे खुलवाए जाने पर उसमें प्लास्टिक की बोरियाँ भरी हुई मिलीं जिसमें गांजा रखा गया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.