शाकिब अल हसन ने काली पूजा को लेकर क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने मांगी माफी

नई दिल्ली। बांग्लादेश के क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने कोलकाता में काली माता की पूजा करने के बाद माफी मांगी है। उन्होंने यूट्यूब पर अपने चैनल से एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने पिछले सप्ताह पूजा करने को लेकर माफी मांगी है।

शाकिब पिछले सप्ताह गुरुवार को कोलकाता पहुंचे थे, जहां बेलीघाट में उन्होंने मां काली की पूजा की थी। शाकिब के बांग्लादेश लौटने के बाद सिलहट शहर के मोहसिन तालुकदार ने फेसबुक लाइव में कहा कि इस क्रिकेटर ने मुस्लिमों का अपमान किया। उसने साथ ही कहा कि अगर शाकिब को मारने के लिए उसे सिलहट से ढाका आना पड़े, तो वह आएगा। शाकिब ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट वीडियो में कहा, ‘मैं फिर से उस जगह (कोलकाता) नहीं जाना चाहूंगा। यदि आपको लगता है कि यह आपके खिलाफ है, तो मैं माफी मांगता हूं। मैं कोशिश करूंगा कि यह दोबारा नहीं हो। सोशल मीडिया पर खबरें चल रहीं हैं कि मैं समारोह में शामिल होने गया था, लेकिन ऐसा नहीं है। मैंने कोई पूजा भी नहीं की। एक जागरुक मुस्लिम होने के नाते मैं ऐसा नहीं करूंगा। अगर मुझसे कोई गलती हुई, तो उसके लिए माफी मांगता हूं।’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.