रायसेन— नहीं बिक रही धान, किसान दो दिन से परेशान
रायसेन। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी सोमवार 16 नवंबर से प्रारंभ होना थी, लेकिन मंगलवार को भी यह प्रारंभ नहीं हो सकी। किसान अपनी धान लेकर खरीदी केंद्रों पर दो दिन से डेरा जमाए हुए हैं। जिले में 15 सहकारी संस्थाओं के माध्यम से 19 धान उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं।
सोमवार को सुबह से ही किसान अपनी धान लेकर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए बनाए गए उपार्जन केंद्रों तक पहुंच गए थे। उन्हे बताया गया था कि भाईदूज पर स्थानीय अवकाश था। इस कारण सहकारी समितियों व मंडी में अधिकारी— कर्मचारी नहीं आए। मंगलवार को दूसरे दिन भी किसान धान बेचने के डेरा डाले हुए हैं, लेकिन खरीदी शुरू नहीं हुई। इसका एक कारण समिति प्रबंधकों का पिछला भुगतान रुका होना बताया जा रहा है। समिति प्रबंधकों द्वारा कहा गया है कि पिछला भुगतान प्राप्त होने के बाद ही नई खरीदी शुरू करेंगे।