इंदौर— भाजपा के पूर्व विधायक के घर पर 40 हथियारबंद बदमाशों ने किया हमला
इंदौर। हथियारबंद भीड़ ने इंदौर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा के घर में घुसकर तोड़फोड़ की है। सोमवार शाम को हुई इस घटना में बीजेपी नेता और उनका परिवार तो सुरक्षित है लेकिन एक अज्ञात शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंचे डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि यह जानकारी मिलने के बाद कि अयाज गुड्डू नाम का एक शख्स दिवाली पर भाजपा नेता के घर आया था, नाराज भीड़ ने नेमा के घर पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों और अयाज के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर कुछ विवाद था।
डीआईजी ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है उनकी धरपकड़ की कवायद की जा रही है। पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने बताया कि करीब लाठी, डंडों, चाकू और तलवारों से लैस करीब 40 लोगों ने उनके घर पर हमला बोला। परिवार की सुरक्षा के लिए उन्होंने घर के दरवाजे बंद कर लिए। लेकिन भीड़ ने उनके घर के सामने वाले कमरे में रखे गमले, खिड़की और एक नेमप्लेट तोड़ डाली।