दो संदिग्‍ध कश्‍मीरी आतंकी दिल्ली में पकडाए

नई दिल्‍ली। राजधानी के सराय काले खां इलाके से दो संदिग्‍ध आतंकवादियों को पकड़ा गया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से सोमवार रात करीब सवा 10 बजे मिलेनियम पार्क से इन दोनों को उठाया। जानकारी के अनुसार दोनों संदिग्‍ध आतंकी जम्‍मू और कश्‍मीर के रहने वाले हैं। इनके पास से दो सेमी-ऑटोमेटिक पिस्‍टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

दिल्‍ली पुलिस ने बताया कि पकड़े गए संदिग्‍धों में से एक बारामूला जिले के डोरू गांव में रहने वाला अब्‍दुल लतीफ (उम्र- 22 साल) है। 20 साल के दूसरे संदिग्‍ध का नाम अशरफ खटाना है जो कुपवाड़ा के हट मुल्‍ला गांव का रहने वाला है। यह ज्ञातव्य है कि नवंबर की शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर समेत देश के बड़े महानगरों में आतंकी हमले का खतरा जाहिर किया गया था। इंटेलिजेंस एजेंसियों ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घटनाओं को देखते हुए अलर्ट जारी किया था। इनपुट्स में कहा गया था कि आतंकी विदेशी मूवमेंट वाले इलाके, नई दिल्ली इलाके में विदेशी दूतावास, चर्च और दूसरे धार्मिक स्थल, बड़े होटल समेत महत्वपूर्ण इमारतों में से किसी पर भी बड़ा हमला कर सकते हैं। इसके बाद दिल्‍ली में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.