संक्रमितों का आंकड़ा 88 लाख के पार, 93 प्रतिशत हुए स्‍वस्‍थ

नई दिल्‍ली। देश में पिछले 24 घंटों में 30 हजार से अधिक नए संक्रमण के मामले सामने आए और इस दौरान मरने वालों की संख्‍या 435 है। इसके साथ ही अब तक भारत में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 88 लाख 45 हजार 1 सौ 27 हो गया है। वहीं अब तक देश में कुल 1 लाख 30 हजार 70 लोगों की मौत कोविड-19 के कारण हो चुकी है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अभी कोविड-19 संक्रमण के कुल सक्रिय मामले 4 लाख 65 हजार 4 सौ 78 है। पिछले 24 घंटों में इस संक्रमण से स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या 43 हजार 851 है और इसके साथ ही अब तक यहां स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या 82 लाख 49 हजार 5 सौ 79 है।

मौतों के आंकड़ों के मामले में दुनिया के देशों की लिस्‍ट में भारत तीसरे से चौथे नंबर पर आ गया है। पिछले 7 दिन का आंकड़ा देखे तो देश में कुल 3626 मौतें हुईं। दिल्ली और बिहार दो राज्‍यों में पिछले माह कोरोना संक्रमण के कारण मौतों में बढ़ोतरी हुई। शेष राज्‍यों में मौतों की रफ्तार कम हुई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.