छिंदवाडा— जमीन अपने नाम कराकर घर से निकाल दिया बूढ़े माँ-बाप को

छिंदवाड़ा। बेटे ने पहले माता-पिता से उनकी साढ़े पांच एकड़ जमीन अपने नाम कराई और फिर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। पिछले पांच साल से अकेले रह रहे बुजुर्ग माता-पिता से अब बेटा पैतृक घर भी छीनकर बेचना चाहता है। जब बुजुर्ग पिता ने ऐसा करने से मना किया तो बेटे ने उनसे मारपीट की। शिकायत के बाद पुलिस ने बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अमरवाडा थाना क्षेत्र के हिर्री जागीर निवासी 70 वर्षीय हुकुमचंद जावरे ने पुलिस को बताया कि बेटे 28 वर्षीय प्रदीप जावरे ने लगभग पांच साल पहले उनकी साढ़े पांच एकड़ जमीन अपने नाम करा लिया था। जमीन लेने के बाद उन्हें घर से बाहर कर दिया। पिछले पांच साल से वह पत्नी के साथ अकेले गुजर बसर कर रहे है। अब प्रदीप गांव के एक पैतृक मकान को भी बेचना चाहता है। बीती 4 नवम्बर को पैतृक मकान की चाबी न देने पर प्रदीप ने उनके साथ मारपीट की। इस शिकायत पर पुलिस ने प्रदीप जावरे के खिलाफ 323, 506, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरणपोषण अधिनियम 2009 की धारा 4, 24 के तहत मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से आरोपी प्रदीप फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.