पश्चिम बंगाल— दो लाख युवाओं को व्यवसाय के लिए बटेंगीं मोटरसाइकिल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार युवाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कर्म साथी योजना के तहत दो लाख युवाओं को मोटरसाइकिल बांटेगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 4 नवंबर को लगभग 10 लाख लोगों की मदद करने का लक्ष्य रखा था, जो दो लाख लाभार्थियों पर निर्भर हैं। इनके लिए उन्होंने मोटर साइकिल देने की बात कही है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सभी मोटरसाइकिल पर एक ऐसा बॉक्स लगाया जाएगा जिस पर लाभार्थी फल, सब्जियां, कपड़े और अन्य आवश्यक वस्तुओं जैसे सामान रख कर बेच सके। इससे न केवल उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा, बल्कि उनसे जुड़े लगभग 10 लाख लोगों को भी लाभ मिलेगा। सभी लाभार्थियों को राज्य सहकारी बैंकों द्वारा कम ब्याज पर ऋण प्रदान किया जाएगा और साथ ही राज्य सरकार उन्हें पूरी प्रक्रिया में सहायता करेगी। बंगाल सरकार की कर्म साथी योजना का उद्देश्य उद्देश्य वित्तीय सहायता प्रदान करना और भावी युवा उद्यमियों को मदद करना है। 2 लाख रुपये तक के विनिर्माण, सेवा और व्यापार क्षेत्र में किसी भी नई आय-उत्पादक परियोजना को लेने के लिए सस्ते ऋण और सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.