भारतीय क्रिकेट टीम के होटल के करीब मैदान में गिरा प्लेन

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के जिस होटल में ठहरे हैं, शनिवार (14 नवंबर) को उसके करीब एक प्लेन हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक होटल से करीब 30 किलोमीटर दूर एक प्लेन क्रैश हो गया जिसकी वजह से होटल में ठहरे लोगों के बीच डर का माहौल है।

मिल रही सूचनाओं के अनुसार सिडनी के ओलंपिक पार्क होटल में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ वहां के स्थानीय क्रिकेटर और साथ ही कुछ फुटबॉल भी ठहरे हैं। यहां क्रिकेट और फुटबॉल के मुकाबले खेले जा रहे थे जब प्लेन मैदान में प्लेन क्रैश हुआ। अच्छी बात यह रही कि जिस जगह दर्जनों की संख्या में लोग जमा थे यह क्रैश उससे थोड़ी दूर पर हुआ। खिलाड़ियों ने भागकर अपनी जान बचाई जब अपनी तरफ प्लेन को आते देखा। क्रोमर क्रिकेट क्लब के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने घटना के बारे में बताया कि मैं सभी साथियों की तरफ भागा और चिल्लाते हुए उनको आगाह किया। इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने वहां से भागना शुरू किया। जानकारी के मुताबिक यह प्लेन एक फ्लाइंग स्कूल का था जो इंजन की खराबी की वजह से क्रैश हो गया। चोटिल होने के बाद से भी सभी प्लेन में बैठे दोनों ही लोग सुरक्षित है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.