राम की अयोध्‍या में विश्व रिकॉर्ड बनाया दीपोत्‍सव ने

अयोध्या। चौदह साल के वनवास के बाद राम के अयोध्या आने पर दीप जले और दीपावली मनाई जाने लगी। अद्भुत उल्लास के बीच बृहस्पतिवार को 492 वर्ष बाद श्रीरामजन्मभूमि से दिव्य दीपोत्सव पुन: प्रारंभ हुआ। सरयू नदी के तट पर 5,84,572 मिट्टी के दीपक जलाए जाने के बाद रामनगरी ने नया विश्व रिकार्ड बनाया।

श्रद्धा और उत्साह से सराबोर रामनगरी में सरयू नदी के तट पर शाम ढलते ही साढ़े पांच लाख से ज्यादा दीपों से राम की पैड़ी रोशन हो गई। हेलिकॉप्टर से राम की पैड़ी के रामकथा पार्क में भगवान श्रीराम, सीताजी तथा लक्ष्मण के स्वरूप के उतरने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने स्वागत किया। राम की पैड़ी पर सरयू की आरती हुई। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर इस बार रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव पर पाबंदियां सख्त रहीं। भीड़ एकत्र न होने पाए इसके लिए रामनगरी में बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहा।

वर्चुअल दीपोत्सव में करोड़ों की भागीदारी
वर्चुअल दीपोत्सव की साईट का शुभारंभ होते ही दीप जलाने के लिए देश-विदेश के करोड़ों लोगों का तांता लग गया। भाव विह्वल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना की महामारी समाप्त होते ही यहां न सिर्फ आस्था का समुद्र उमड़ेगा बल्कि देश-विदेश के औद्योगिक घराने रामराज्य जैसी अयोध्या सजाएंगे। सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर बेहतर कानून व्यवस्था और विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के मानकों पर हर व्यवस्था देने को तैयार रहेगी। अयोध्यावासी घर की छतों, अटारियों, गलियों से लेकर सड़क के दोनों तरफ कतारबद्घ होकर अकल्पनीय सुख में गोते लगाते दिखे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.