जम्मू कश्मीर— पाक की नापाक हरकत, गोलीबारी में 4 नागरिकों की मौत, 2 जवान शहीद

श्रीनगर। दीपावली के त्यौहार पर भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। शुक्रवार को नियंत्रण रेखा के पास कायराना हरकतें करते हुए अलग-अलग इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन किया। मिल रही जानकारी के अनुसार इस दौरान दो जवान शहीद हो गए जबकि 4 नागरिकों की भी मौत हो गई। भारतीय सेना पाकिस्तानी हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

बारामूला में पाकिस्तान की तरफ से युद्धविराम के उल्लंघन करते हुए भी फायरिंग की गई। इस नापाक हरकत में घायल हुए बीएसएफ के जवान राकेश डोभाल शहीद हो गए हैं। राकेश डोभाल उत्तराखंड के ऋषिकेश के गंगानगर के रहने वाले थे। वह बीएसएफ आर्टी रेजिमेंट के सदस्य थे और कॉन्स्टेबल पद पर तैनात थे। बीएसएफ के अनुसार आज 12 बजकर 20 मिनट पर दुश्मनों से लोहा लेते हुए उनके सिर पर गोली लगी थी। सवा एक बजे उनका निधन हो गया। उधर, पुंछ जिले के सवजियान इलाके में भी पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की जा रही है। भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

चार नागरिकों की मौत
सामने आ रही सूचनाओं के अनुसार जम्मू-कश्मीर के कमलकोट सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ फायरिंग में 4 नागरिकों की मौत हो गई। उरी के कमलकोट के अलावा बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर और कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में भी सीजफायर उल्लंघन हुआ।

घुसपैठ हुई नाकाम
श्रीनगर के रक्षा प्रवक्ता राजेश कालिया ने बताया कि शुक्रवार सुबह एलओसी के पास केरन सेक्टर स्थित अग्रिम चौकियों पर संदिग्ध गतिविधि देखी गई। सैन्य टुकड़ियों ने संदिग्ध घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया। भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से बिना किसी कारण केरन सेक्टर पर मोर्टार भी दागे गए। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सेना ने एक घुसपैठ की कोशिश नाकाम की जिसके बाद फायरिंग शुरू हो गई। राजेश कालिया ने कहा कि भारतीय सेना की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों के घुसपैठ की सभी कोशिश नाकाम करने केलिए भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है।

जबाबी कार्रवाई में मारे गए पाक के 7—8 सैनिक
एक समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सीमा पर पाक की ओर से भारी गोलीबारी के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 7-8 सैनिक मारे गए। मृतकों में स्पेशल सर्विस ग्रुप के कमांडो भी शामिल। पाकिस्तान के 10-12 जवान भारत की जवाबी कार्रवाई में घायल भी हुए हैं। कई बंकर, लॉन्च पैड आदि भी तबाह होने की सूचना है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.