कोरोना— पीडितों की संख्या 87 लाख पार
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 484547 दर्ज की गई है जो देश के कुल कोरोना मामलों का सिर्फ 5.55 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में 4747 की कमी आई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के 44879 नए मामले आए हैं। अब देश में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 87,28,795 तक पहुंच गया है। हालांकि इस आंकड़े में अधिकतर संख्या ठीक हो चुके लोगों की है। देश में अब कोरोना से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 8115580 हो गई है और रिकवरी की दर 92.97 प्रतिशत पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 547 लोगों की जान गई है। देशभर में अबतक यह जानलेवा वायरस कुल 128668 लोगों की जान ले चुका है। देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है।
दुनियाभर में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 5.30 करोड़ के पार पहुंच गया है और कोरोना वायरस की वजह से 12.99 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 1.08 करोड़ से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 2.48 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद भारत का स्थान है और भारत के बाद तीसरे नंबर पर ब्राजील है जहां पर 57.83 लाख मामले सामने आए हैं और 1.64 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है। चौथे नंबर पर फ्रांस है है जहां पर 18.98 लाख मामले हैं और उनमें 17 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं। रूस में भी 18.58 लाख मामले दर्ज किया जा चुके हैं।