छत्तीसगढ— विश्वविद्यालय के वेब पोर्टल पर विशेष परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीयन

बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षण सत्र 2019-20 मुख्य परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। 17 नवंबर तक छात्र-छात्राएं इसके लिए आवेदन जमा कर सकेंगे।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा प्रवीण पांडेय के मुताबिक कोरोना काल में स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष स्वाध्यायी छात्रों की परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके अलावा सेमेस्टर के परीक्षार्थी भी शामिल हैं। जिन्होंने अपने घर से पर्चा हल किया। परिणाम आने के बाद कई परीक्षार्थियों के नंबर कम आए या फिर पूरक या फेल घोषित किया गया। ऐसे में शासन के निर्देश के बाद विश्वविद्यालय इन छात्रों की विशेष परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। छात्रों को दोबारा परीक्षा फार्म भरना होगा। परीक्षा फार्म भरने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। 17 नवंबर तक छात्र परीक्षा फार्म भर सकते हैं। परीक्षा फार्म भरने के लिए छात्रों को फिर 250 रुपए देने होंगे। वहीं कालेजों में छात्रों की आनलाइन आंतरिक परीक्षा 19 से 24 नवंबर तक होगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.