मध्यप्रदेश— पहली से आठवीं तक के स्कूल 30 नवंबर तक रहेंगे बंद

भोपाल। प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना संक्रमण की आशंकाओं को देखते हुए पहली से आठवीं तक के निजी व सरकारी स्कूल 30 नवंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इससे पहले विभाग ने प्रदेश के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में 15 नवंबर तक अवकाश घोषित किया था।

स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि नवमीं से बारहवीं तक के स्कूल पहले की तरह आंशिक रूप से लगते रहेंगे। साथ ही पहली से आठवीं तक की कक्षाओं में पहले की तरह ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। 21 सितंबर से नवमीं से बारहवीं तक की आंशिक कक्षाएं लगाई जा रही है। हालांकि कोई अच्छी स्थिति नहीं है, क्योंकि केवल दस प्रतिशत अभिभावक ही अपने बच्चों को शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए सहमति पत्र दे रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.