मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए उमडे भक्त
जम्मू। नवरात्रि के पहले ही दिन मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भक्तों में उत्साह देखा गया। श्रद्धालुओं की लंबी कतारें माता के दर्शन के लिए लगी रहीं। आधार शिविर कटरा से लेकर भवन तक पूरी घाटी को रंग-बिरंगी कृत्रिम लाइट से सजाया गया है। भवन को देसी के साथ विदेशी फूलों से सजाया गया है। इसमें फलों का भी प्रयोग किया गया है। फूलों और फलों की खुशबू से समूचा क्षेत्र महक रहा है। हालांकि इस बार कोरोना महामारी के कारण आधार शिविर में नवरात्र महोत्सव नहीं होगा, लेकिन भक्तों के स्वागत के लिए इस धर्मनगरी को सजाया गया है।
श्रद्धालुओं के लिए निगेटिव रिपोर्ट जरूरी
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचने वाले श्रद्धालु को अपनी कोरोना जांच करवानी जरूरी है। श्रद्धालुओं को अपने साथ निगेटिव रिपोर्ट लेकर जाना होगा, उसके बाद ही वह दर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा मां वैष्णो देवी में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू कर दी गई है। बैटरी कार, घोड़ा और पिट्ठू की सुविधा भी बहाल कर दी गई है।