छिंदवाड़ा— पुलिस ने तीन किलो सोना के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा पुलिस ने एक व्यक्ति को तीन किलो सोने के साथ पकडने में सफलता हासिल की है। 11 नंवबर की देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई है। पुलिस को यह सूचना मिली थी कि छिंदवाड़ा में इंदौर का एक व्यक्ति अवैध सोना लेकर पहुंच रहा है। जिस पर पुलिस ने गिरिराज गुप्ता नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस को 3 किलो सोना मिला है।

युवक के पास से बरामद सामाग्री में 2689 ग्राम आभूषण हैं और 237 ग्राम फाइन गोल्ड सॉलिड रूपी सोना है। जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए आंकी जा रही है। साथ ही आरोपी के पास 1 लाख 83 हजार रुपए नगद भी मिले हैं। पुलिस जांच के दौरान गिरिराज गुप्ता सोने से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाया है। उसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए इस मामले को जीएसटी और आयकर विभाग को सौंप दिया है। अब दोनों विभाग इसकी जांच कर रहे हैं। कोतवाली नगर निरीक्षक मनीषराज भदौरिया के अनुसार प्रथम दृष्टया यह टैक्स चोरी का मामला है। पकड़ा गया आरोपी इंदौर का रहने वाला है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.