मध्यप्रदेश— भाजपा—19, कांग्रेस—9, लेकिन तीन मंत्री हारे

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव परिणाम सामान्यत: अनुमानों के अनुसार ही रहा है। मंगलवार देर रात घोषित परिणामों में प्रदेश की 28 में से 19 सीटों पर भाजपा को जीत मिली जबकि कांग्रेस के खाते में 9 सीटें आई हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट के 14 मंत्री इन चुनावों में उम्मीदवार थे। इनमें से 11 जीते जबकि 3 को हार का सामना करना पड़ा है। सबसे चौंकाने वाला नतीजा ग्वालियर के डबरा से आया जहां महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी अपने समधी और कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश राजे से हार गईं। दिमनी से गिरिराज दंडोतिया और सुमावली से ऐंदल सिंह कंसाना भी हारने वाले मंत्रियों में शामिल हैं।

जीतने वाले मंत्रियों में सांवेर से तुलसी सिलावट, सुरखी से गोविंद सिंह राजपूत, ग्वालियर से प्रद्युम्न सिंह तोमर, बमौरी से महेंद्र सिंह सिसौदिया, सुवासरा से हरदीप सिंह डंग, बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सांची से प्रभुराम चौधरी, अनूपपुर से बिसाहूलाल सिंह, मुंगावली से बृजेंद्र सिंह यादव और मेहगांव से ओपीएस भदौरिया शामिल हैं।

सिंधिया के गढ में कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन
उपचुनावों के बाद प्रदेश की सत्ता में वापसी का दावा करने वाली कांग्रेस केवल चंबल क्षेत्र में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाई। पार्टी ग्वालियर की 3 में 2 और मुरैना जिले की 5 में 3 सीटें जीतने में सफल रही। कांग्रेस को दिमनी, सुमावली और डबरा के अलावा मुरैना, ग्वालियर पूर्व, गोहद, पोहरी, ब्यावरा और आगर सीट पर जीत मिली है।

भांडेर और आगर में हुए रोचक मुकाबले
दतिया जिले की भांडेर और आगर मालवा की आगर सीट पर सबसे रोचक मुकाबले रोचक देखने को मिले। भांडेर में अंतिम दौर तक चले रोमांच के बीच बीजेपी की रक्षा सिरोनिया कांग्रेस के फूल सिंह बरैया को 161 वोटों से हराने में सफल रहीं। आगर में कांग्रेस के विपिन वानखेडे 1998 वोटों के अंतर से बीजेपी उम्मीदवार को हराने में कामयाब रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.