अच्छा निर्णय: दिल्ली में ऋषीश्वर समाज बच्चों के जन्मदिन पर रोपेगी 25 पौधे
|
नई दिल्ली। पर्यावरण अब सैद्धांतिक नहीं, बल्कि व्यावहारिक मुद्दा बनता जा रहा है। आने वाली पीढी के भविष्य की खातिर ऋषीश्वर समाज ने बच्चे के जन्मदिन पर 25 पौधे रोपने और इनकी सुरक्षा का निर्णय लिया है। इसके लिए ऋषीश्वर वालंटियर्स टीम पौधे उपलब्ध कराएगी और संरक्षण का काम मिशन 100 करोड़ वृक्ष टीम के साथ करेगी।
इस अभियान की शुरुआत समाज के संजीव शर्मा ऋषीश्वर की बिटिया मृगांका शर्मा के जन्मदिन पर हिंदी नववर्ष पर की गई। मृगांका के जन्मदिवस और नववर्ष के उपलक्ष्य में नोएडा में 25 पौधे लगाए गए। इनके संरक्षण की जिम्मेदारी राजीव भाई मिशन 100 करोड़ वृक्ष ने ली। फूल सिंह और विजय शर्मा भी इस अवसर पर साथ रहे। दिल्ली और नोएडा के आसपास रहने वाले समाज के लोगों को जन्मदिन अथवा अन्य किसी भी अवसर पर पौधे उपलब्ध कराने के लिए ऋषीश्वर वालंटियर्स टीम से संपर्क किया जा सकता है।