रतलाम में देह व्यापार के आरोपी छह महिलाओं सहित नौ गिरफ्तार

रतलाम में देह व्यापार के आरोपी छह महिलाओं सहित नौ गिरफ्तार


रतलाम। यहां औघोगिक थाना क्षेत्र के विरियाखेड़ी के समीप बापूनगर में पुलिस की दबिश के दौरान देह व्यापार का खुलासा हुआ है। आपत्तिजनक अवस्था में मिले छह महिलाओं वे तीन पुरुषों की गिरफ्तारी हुई है। इनमे देह व्यापार संचालित करनेवाली महिला भी शामिल है, जो किराए का मकान लेकर देह व्यापार करा रही थी। पूछताछ में पुलिस को लड़कियां सप्लाय करने व ग्राहक उपलब्ध कराने वाली दो महिलाओं के नाम भी पता चले है, उनकी पुलिस तलाश कर रही है।

सीएसपी हेमंत चौहान ने शनिवार को पुराने पुलिस कंट्रोल में पत्रकारवार्ता में सैक्स रैकेट का राजफाश करते हुए बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बापू नगर में अनिता नामक महिला द्वाार अपने किराये के मकान में अवैध तरीके से लड़कियों व महिलाओं और पुरुषों को बुलाकर रुपये लेकर देह व्यापार का कार्य करवा रही है।

सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और वरिष्ठ अधिकारियाों के निर्देशन में दबिश देने के लिए टीम गठित की गई।
दबिश के दौरान मौके से आरोपित 30 वर्षीय अनिता पत्नी मनोज सोनी निवासी बापूनगर 35 वर्षीय पवन पुत्र भेरूलाल राव निवासी नीमचौक, 28 वर्षीय सोनू पुत्र सुरेंद्रकुमार राठौर निवासी दीनदयाल व 19 वर्षीय कुंदन पुत्र भीमसिंह निवासी मोतीनगर व पांच अन्य लड़कियों को पकड़ा गया। इनमें 19 से 24 वर्ष की तीन लड़िकयां और 27 व 36 वर्ष की दो महिलाएं शामिल है। इनके खिलाफ अनैतिक व्यापार (नियत्रंण) अधिनियम 1956 की धारा 3, 4 व 5 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.